-
Advertisement
Himachal Economic Crisis : हिमाचलियों पर एक और मार,अब पेयजल-नए कनेक्शन के बढ़े रेट
New Water Connections Rates increased In Mandi : हिमाचल के हालात आर्थिक तौर पर किसी से छिपे नहीं हैं,ये अलग बात है कि अब सरकार ये कहती फिर रही है कि आर्थिक संकट नहीं है। लेकिन सच यही है कि हिमाचल में आर्थिक संकट (Economic Crisis in Himachal) की मार आमजन को ही झेलनी पड रही है। इसलिए ही अब मंडी शहर में पेयजल कनेक्शन (New Water Connections Rate increased In Mandi) के लिए उपभोक्ताओं को ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे। शहर में घरेलू कनेक्शन के लिए 1000 रुपए और व्यावसायिक कनेक्शन के लिए 1500 रुपए की अदायगी करनी होगी। इसी तरह गांव में घरेलू कनेक्शन के लिए 200 रुपए और व्यावसायिक कनेक्शन के लिए 500 रुपए लगेंगे।
नॉन कमर्शियल और नॉन डोमेस्टिक कैटेगरी भी शामिल
जल शक्ति विभाग (Jal Shakti Department) ने नॉन कमर्शियल और नॉन डोमेस्टिक कैटेगरी भी शामिल की है जिसके तहत कनेक्शन लेने के लिए 2500 रुपए चुकता करने होंगे। पेयजल की नई दरें लागू (New Rates Of Drinking Water) होने के साथ अब नए कनेक्शन लेने के लिए किसी को भी ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी। ऐसे में साफ है कि आर्थिक संकट का बोझ किसी और को नहीं बल्कि आमजन को ही उठाना पड रहा है। इससे पहले सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में फ्री पेयजल की सुविधा को भी खत्म कर दिया है। यानी गांव में भी पानी के लिए बिल चुकाना पड रहा है। बीजेपी शासन के वक्त ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल बिल माफ किया गया था।
-मनोज कुमार