-
Advertisement
अगर आर्थिक संकट नहीं है तो कर्मचारियों को सैलरी क्यों नहीं आई
Economic crisis in Sukhu govt: शिमला। हिमाचल प्रदेश में वितीय संकट को लेकर बवाल मचा हुआ है। सदन के अंदर व बाहर विपक्ष आर्थिक संकट को लेकर सरकार पर हमलावर है। विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर (Leader of Opposition Jai Ram Thakur)ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश में राहुल गांधी की खटाखट गारंटियों की पोल खुल गई है, इससे और राज्यों को भी सबक लेना चाहिए। आज 3 तारीख होने के बावजूद कर्मचारियों के खाते में सैलरी और पेंशनरों को पेंशन (Salary and pension)नहीं आई है जबकि सीएम कभी कह रहे हैं कि आर्थिक संकट है और कभी कह रहे हैं कि आर्थिक संकट नहीं है। अगर आर्थिक संकट (Economic crisis)नहीं है तो कर्मचारियों को सैलरी क्यों नहीं आई।
खटाखट गारंटियों की पोल खोलेगी बीजेपी
जयराम ठाकुर ने कहा विपक्ष ने इसी को लेकर सदन में चर्चा मांगी थी लेकिन सरकार ( Govt) गंभीर नहीं है। हिमाचल प्रदेश में आर्थिक संकट पैदा हो गया है और विपक्ष इसको लेकर गंभीर है। गारंटी पूरी करने के चक्कर में अब कर्मचारियों को सैलरी तक नहीं मिल रही है जो कि हिमाचल के भविष्य के लिए ठीक नहीं है। विपक्ष विधायक दल ने राज्यपाल (Governor)को ज्ञापन सौंप कर दखल की मांग की है। बीजेपी ( BJP) कांग्रेस की खटाखट गारंटियों की चुनावी राज्यों में भी पोल खोलेगी।
मस्जिद अगर अवैध है तो इसे हटा देना चाहिए
शिमला के संजौली (Sanjauli) में मस्जिद के अवैध निर्माण का मामला तूल पकड़ता जा रहा हैं। जयराम ठाकुर ने कहा है कि मस्जिद अगर अवैध है तो इसे हटा देना चाहिए। हिमाचल में ऐसी स्थिति बर्दाश्त करने योग्य नहीं हैं। अवैध निर्माण (Illegal construction) कर झगड़ा करने पर सरकार को संज्ञान लेकर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। जयराम ठाकुर ने कहा कि सदन में बीजेपी विधायक बलबीर वर्मा ने मामले को उठाया है वे दोबारा नोटिस देकर मामला उठाएंगे।
संजू चौधरी