-
Advertisement
बिलासपुर में सतलुज में समाई जीप तो मिली सवारों का अभी तक पता नहीं
बिलासपुर के घुमारवीं थाना की मल्यावर पंचायत के तहत फोरलेन पर बने टोल प्लाजा के पास देर रात को सतलुज नदी में गिरी जीप में सवार युवकों का अभी भी पता नहीं चल सका है। सतलुज के तेज बहाव में गाड़ी को तो पुलिस ने खोज लिया लेकिन दोनों युवकों का कोई पता नहीं चल पाया है। जीप में सवार आशीष राणा पुत्र जय सिंह निवासी गांव मल्यावर व राजेश कुमार पुत्र रोशनलाल गांव मल्यावर के बह जाने की आशंका है।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
मल्यावर में सतलुज नदी में बुधवार रात को गिरी जीप में सवार युवकों के परिजन अपने लाडलों के सकुशल मिलने की दुआएं कर रहे हैं। दोनों युवकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। स्थानीय लोग परिजनों को ढांढस बंधा रहे है। हादसे में लापता युवक राजेश की बूढ़ी मां अपने लाडले के आने का इंतजार कर रही है। सतलुज नदी में समाई जीप में सवार राजेश का कोई पता नहीं चल पाया है। राजेश अपनी बूढ़ी मां बिमला देवी का इकलौता सहारा था।
राजेश बेल्डिंग के काम करके अपना व अपनी मां का पालन पोषण करता था। राजेश के बहन की शादी करीब 2 महीने पहले हुई है। अब घर में सिर्फ मां व बेटा थे। हादसे के दौरान राजेश लापता है और उसकी बूढ़ी मां अपने बेटे के सकुशल मिलने की उम्मीद करते हुए सर्च अभियान को देख रही है। घर से जागरण के लिए निकला आशीष घर नहीं पहुंचा तो घरवालों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। सुबह जब हादसे का पता चला तो पूरा परिवार बिखर गया। आशीष की पत्नी , मां, पिता व छोटे भाई की आंखें आशीष के आने का इंतजार कर रही हैं।
दोनों युवक जागरण से वापिस अपने घर आ रहे थे
बताते चले कि बुधवार देर रात एक सूमो जीप सतलुज नदी में गिर गई। हादसे में दो युवकों की मौत की आशंका जताई जा रही है। पुलिस मौके पर पहुंच कर युवकों को तलाश कर रही है। हादसा बुधवार रात करीब ढाई बजे पेश आया। हादसे में शिकार दोनों युवक जागरण से वापिस अपने घर आ रहे थे। इसी दौरान उनकी गाड़ी सतलुज नदी में गिर गई। थाना प्रभारी रजनीश ठाकुर ने बताया कि हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर सर्च अभियान चलाया गया है। दोपहर बाद सतलुज नदी में गाड़ी को ढूंढ लिया गया है। एनडीआरएफ व अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर युवकों की तलाश कर रही हैं। पानी के वहाव तेज होने के कारण सर्च करने में परेशानी आ रही है।सदर विधायक त्रिलोक जामवाल भी मौके पर पहुंच गए थे। उन्होंने कहा कि हादसा दुखद है। प्रशाशन ओर स्थानीय लोग पूरी मेहनत से युवाओं को खोज रहे हैं। पीड़ित परिवार की हर सम्भव सहायता की जाएगी।