-
Advertisement
Himachal -महिला अभ्यर्थियों से भी वसूला जाएगा Job के लिए आवेदन शुल्क
Rajya Chayan Aayog Hamirpur : हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग हमीरपुर (Rajya Chayan Aayog Hamirpur) ने महिला अभ्यर्थियों (Female Candidates) के लिए आवेदन शुल्क की छूट खत्म कर दी गई है। पूर्व में प्रदेश सरकार की ओर से महिलाओं को आवेदन में छूट दी जा रही थी। महिलाएं निशुल्क आवेदन कर सकती थीं, लेकिन अब महिलाओं को अपने वर्ग के अनुसार आवेदन शुल्क चुकाना होगा। भंग किए जा चुके कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के दौर में सामान्य वर्ग से 360 रुपये आवेदन शुल्क लिया जा रहा था, जिसे अब 400 कर दिया गया है। आरक्षित वर्ग से पहले 120 रुपये आवेदन शुल्क लिया जाता था, जो कि अब 325 रुपये कर दिया गया है।
