-
Advertisement
jogindernager/accident / mandi
/
HP-1
/
Jan 25 20232 years ago
सुंदरनगर। मंडी जिला के जोगिंद्रनगर उपमंडल के तहत एक टैक्सी कार के गहरी खाई में लुढ़कने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि, कार में सवार एक अन्य युवक गंभीर घायल हो गया है। इसे 108 एंबुलेंस के माध्यम से सिविल अस्पताल जोगेंद्रनगर लाया जा रहा है। घायल की पहचान वीरेंद्र (34) पुत्र मेघ सिंह निवासी रखोह सरकाघाट के रूप में हुई है। जबकि मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
Tags