-
Advertisement
नड्डा बोलेः कोई भी कांग्रेसी मेरी तरह विकास कार्यों का रिपोर्ट कार्ड नहीं दे सकता
हिमाचल में विधानसभा चुनाव के अंतिम दिन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस का कोई भी नेता मेरी तरह विकास कार्यों का रिपोर्ट कार्ड नहीं दे सकता। क्योंकि हम मिशन से काम करते हैं और वो कमीशन के लिए काम करते हैं। ये चुनाव किसी प्रत्याशी का चुनाव नहीं है, यह हिमाचल के भविष्य का चुनाव है। फतेहपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि अटल जी ने हिमाचल को इकोनॉमिक पैकेज दिया था लेकिन आपने एक गलती की, आपने बाद में वीरभद्र की सरकार बना दी। और कांग्रेस ने हिमाचल का पैकेज छीन लिया। 2015 में हिमाचल को पीएम मोदी ने कीरतपुर से लेकर लेह तक के लिए रेलवे लाइन का क्लीयरेंस दिला दिया। वीरभद्र की सरकार आई डबल इंजन सिंगल हुआ है और इंजन डाउन हो गया। 2017 तक कागज नहीं बने जमीन हस्तांतरित नहीं हुई, रेल की पटरी नहीं बिछी। अपने संबोधन में नड्डा ने निर्दलीय उम्मीदवारों पर भी खूब तंज कसे।
यह भी पढ़ें- कर्मचारी ओपीएस को लेकर ना आए किसी के बहकावे में
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda की फतेहपुर, हिमाचल प्रदेश में जनसभा। https://t.co/Iotha56Or3
— BJP (@BJP4India) November 10, 2022
नड्डा ने कहा यह वोट तेरा और मेरा का नहीं है।यह वोट मेरी स्वजाति और प्रजाति का नहीं होता है। यह वोट आने वाले पांच साल के लिए आपके हक का होता है। आपका विकास डबल इंजन सरकार से ही संभव है। उज्ज्वला योजना के माध्यम से हर रसोई में गैस सिलेंडर पहुंचाया। गांव-गांव तक पक्की सड़कों का जाल बिछाया। हर घर नल से जल पहुंचाया। आयुष्मान योजना और हिमकेयर के माध्यम से पांच लाख तक का मुफ्त इलाज दिया।उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में देश तेजी से विकास कर रहा है।आज हम मोबाइल उत्पादन में दूसर नंबर पर हैं।स्टील में भी दुनिया में दूसरे नंबर पर हैं। और आज ब्रिटेन को पछाड़ कर, भारत दुनिया में पांचवें नंबर की अर्थव्यवस्था बन गया है।हमने हिमाचल को ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज देने का काम किया।अब किसी को पीजीआई जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, अब इलाज हिमाचल में ही होगा।यह डबल इंजन की सरकार से ही संभव हो पाया है।