-
Advertisement
खरगे की चिट्ठी पर Nadda का जवाब,राहुल गांधी समेत पूरी कांग्रेस को लपेट डाला
JP Nadda Letter To Mallikarjun Kharge : बीजेपी व कांग्रेस (Congress) के बीच चिट्ठी के जरिए आरोप-प्रत्यारोप का दौर आगे बढने लगा है। कांग्रेस अध्यक्ष (Mallikarjun Kharge) मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को पत्र लिखकर राहुल गांधी के खिलाफ की जा रहीं विवादित टिप्पणियों पर नाराजगी जाहिर की थी। उसी के जवाब में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने खरगे को पत्र लिख पलटवार किया है।
‘आदरणीय खड़गे जी, जिस व्यक्ति का इतिहास ही देश के प्रधानमंत्री सहित पूरे OBC समुदाय को चोर कहकर गाली देने का रहा हो, देश के प्रधानमंत्री के लिए अत्यंत अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करने का रहा हो, उस राहुल गांधी को सही ठहराने की कोशिश आप किस मजबूरी के चलते कर रहे हैं?’
भाजपा… pic.twitter.com/pRySjmeg2F
— BJP (@BJP4India) September 19, 2024
नड्डा ने लिखा है कि चूंकि आपने अपने पत्र में चुनिंदा तरीके से बात केवल राहुल गांधी को लेकर की, इसलिए मैं उसी से अपनी बात की शुरुआत करना चाहूंगा। जिस व्यक्ति का इतिहास ही देश के पीएम सहित पूरे ओबीसी समुदाय को चोर कहकर गाली देने का रहा हो, देश के पीएम (PM) के लिए अत्यंत अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करने का रहा हो, जिसने संसद में देश के पीएम को डंडे से पीटने की बात कही हो, जिसकी धृष्ट मानसिकता से पूरा देश वाकिफ हो, उस राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को सही ठहराने की कोशिश आप किस मजबूरी के चलते कर रहे हैं।
खरगे की बातें सच से दूर
नड्डा ने अपनी लिखी चिट्ठी (Letter) में लिखा है कि खरगे की बातें सच से दूर हैं। राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर आपत्तिजनक बातें कही थीं। नड्डा ने कहा कि सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने भी पीएम मोदी को मौत का सौदागर कहा था। उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी को महिमामंडित करना अब खरगे की मजबूरी बन गया है। नड्डा ने लगभग तीन पन्नों का लेटर लिखा है। अब देखना है आगे क्या होता है।
-पंकज शर्मा