-
Advertisement
Kalka-Shimla railway track/ train/ passengers
कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर आज से ट्रेन चलनी शिरी हो गई है। आज सुबह 70 दिन बाद यात्रियों को लेकर कालका से सोलन तक ट्रेन पहुंची। आज सुबह जो ट्रेन सोलन पहुंची है उसमें सिर्फ 10-15 यात्री ही थे। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही शिमला तक ट्रैक बहाल हो जाएगा,और हिमाचल की वादियों का सुहाना सफर ट्रेन के माध्यम से फिर से शुरू होगा। इससे पहले सोमवार और मंगलवार को रेलवे विभाग ने ट्रैक पर मालगाड़ी को चलाया था।मालगाड़ी के सफल ट्रायल के बाद बोर्ड ने ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया है। जाहिर है जुलाई माह में हुई बारिश के बाद ट्रैक पर मलबा आ हया था और रेल सेवा पर असर पड़ा था।