-
Advertisement
भरमौर के आखिरी गांव कुगती पहुंची कंगना, जनता से किया बड़ा वादा
Kangana Ranaut: भरमौर। मंडी से बीजेपी लोकसभा प्रत्याशी कंगना रनौत (Kangana Ranaut) आज हिमाचल प्रदेश के जनजातीय क्षेत्र भरमौर के कुगती (Kugti) दौरे पर रहीं। इस दौरान कंगना का अलग अंदाज देखने को मिला।
कुगती व पूलन पंचायत के प्रधानों ने स्थानीय महिलाओं के साथ पारंपरिक परिधान में कंगना का स्वागत किया। कंगना ने कहा कि ‘भगवान कार्तिकेय स्वामी जी की कृपा से आज भरमौर (Bharmour) विधानसभा के आखिरी गांव कुगती में जाने का अवसर प्राप्त हुआ।
यहां मिले असीमित प्यार के लिए मैं जनता जनार्दन की बहुत-बहुत आभारी हूं। जितनी सुंदर ये जगह है, उतने ही सुंदर और पावन यहां के लोग हैं। यहां की जनता को मैं आश्वासन देना चाहती हूं कि आपके आशीर्वाद से सांसद (MP) बन कर आपकी हर समस्या की आवाज बनकर संसद तक पहुंचाऊंगी।’
इसके साथ ही कंगना ने अपने सोशल मीडिया पेज पर कुगती दौरे की तस्वीरें भी शेयर की हैं। जिसमें कंगना बेहद अलग अंदाज में नजर आ रही हैं। छोटे बच्चे को गोद में बिठाए और एक छोटी सी दुकान में चाय पीते कंगना नजर आईं।
स्थानीय लोगों से बातचीत करते हुए कंगना ने यहां के लोगों के जीवन यापन और रहन-सहन पर चिंता जताते हुए कहा कि देश और प्रदेश में कितनी बार कांग्रेस की सरकारें रहीं लेकिन उन्होंने जनजातीय लोगों की तरफ ध्यान नहीं दिया। कंगना ने कहा कि जब वह सांसद बनेंगी तब ऐसा नहीं होगा, वह लोकसभा पहुंचकर इन इलाकों के मुद्दों को सभा पटल पर रखेंगी।