-
Advertisement
कठुआ: मजदूरों ने Salary की मांग को लेकर Mill के बाहर किया हंगामा, जमकर हुई तोड़फोड़
कठुआ। जम्मू रीजन के कठुआ (Kathua) क्षेत्र में शुक्रवार को कपड़ा मिल में काम करने वाले मजदूरों ने जमकर हंगामा किया। चेनाब टेक्सटाइल मिल (Textile Mill) के मजदूरों ने वेतन की मांग को प्रदर्शन (Protest) किया। मजदूरों का आरोप है कि लॉकडाउन (Lockdown) की वजह फैक्ट्री (Factory) में काम नहीं चल रहा है उन्हें वेतन के नाम पर सिर्फ चंद रुपए दिए जा रहे हैं जिससे उनकी जिंदगी नहीं चल पा रही है। मजदूरों का कहना है कि फैक्ट्री की ओर से उन्हें घर भेजने की व्यवस्था की जाए और बकाया वेतन भी दिया जाए। नाराज मजदूरों ने पत्थरबाजी और तोड़फोड़ भी की।
SSP ने भोजपुरी में बात कर समझाया
SSP Kathua @shailyIPSspeaks atop vehicle addressing migrant workers in the district.
Originally from Bihar, 2009 IPS officer speaks in a language the labourers understand. @KathuaPolice has been engaging, providing food & assistance to thousands of migrants in time of covid. pic.twitter.com/OLXJLLd4kF
— kamaljit sandhu (@kamaljitsandhu) May 8, 2020
इस दौरान वहां मौजूद कई निजी गाड़ियों समेत पुलिस (Police) के भी वाहनों को नुकसान पहुंचाया गया। इस दौरान पुलिस और मजदूरों के बीच झड़प भी हुई। पुलिस ने लोगों को तितर-बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया। इससे आक्रोशित मजदूरों ने पुलिस पर पथराव किया। साथ की कई गाड़ियों को तोड़ डाला। जम्मू-पठानकोट नेशनल हाईवे पर जाम लगा हुआ है। मामले की गंभीरता को देखते हुए काफी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है। गौरतलब है कि एक जगह भीड़ एकत्रित होने की वजह से कोरोना वायरस महामारी का संकट भी बढ़ जाता है, ऐसे में प्रशासन के सामने सबसे बड़ी चुनौती यही थी कि कैसे इन मजदूरों को समझाकर वापस भेजा जाए। पुलिस के समझाने पर मजदूरों का गुस्सा कुछ हदतक शांत तो हुआ लेकिन सभी अपनी मांग को लेकर अभी भी अड़े हैं।