-
Advertisement
Kavad Yatra | Mehatpur | Bam Bam Bhole |
प्रतिवर्ष श्रावण माह में चलने वाली कावड़ यात्रा वीरवार सुबह बम बम भोले के जयकारों के बीच हिमाचल प्रदेश के प्रवेश द्वार मैहतपुर पहुंची। इस बीच स्थानीय निवासियों और पुलिस कर्मचारियों ने थाना मैहतपुर के परिसर में कांवड़ यात्रा लेकर आ रहे शिव भक्तों का गर्मजोशी से स्वागत किया। कांवड़ियों के आगमन पर समूचा क्षेत्र बम बम भोले के जयकारों से गूंज उठा। कांवड़ यात्रा में युवाओं के साथ-साथ दिव्यांग और बच्चे भी कावड़ उठा कर हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर हिमाचल पहुंचे हैं। 3 जुलाई को हरिद्वार से शुरू हुई कांवड़ यात्रा 350 किलोमीटर का सफर तय करते हुए वीरवार सुबह हिमाचल प्रदेश के प्रवेश द्वार पहुंची। जिला के विभिन्न ग्रामीण अंचलों से इस कावड़ यात्रा में शामिल शिवभक्त 15 जुलाई को अपने-अपने शिवालयों में महादेव का महा अभिषेक पवित्र गंगाजल से करेंगे।
