-
Advertisement
Kaza | 113 Vehicles | Losar Check Post |
रामपुर- किन्नौर एनएच पर निगुलसरी में यातायात बंद होने के कारण मटर और सेब की गाड़ियों की आवाजाही वाया काजा लोसर कोकसर जारी है। 8 से लेकर 13 सितंबर तक किन्नौर से लोसर चेक पोस्ट से 113 वाहन जा चुके है। इसमें 9 पिक अप और 104 ट्रक शामिल रहे। वहीं मटर के 71 वाहन भी गुजरे हैं, जिनमें 33 पिक अप और 38 ट्रक शामिल है। एसडीएम हर्ष अमरेंद्र नेगी के अनुसार काजा में पेट्रोल डीजल पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। अभी तक काजा में 13000 लीटर पेट्रोल और 28000 लीटर डीजल स्टोर है। इसके अलावा सुचारू डीजल, पेट्रोल की आपूर्ति काजा में वाया मनाली से पहुंच रही है। वहीं तीन और टैंकर डीजल पेट्रोल के शुक्रवार शाम तक काजा पहुंचेंगे। इसमें 16000 लीटर डीजल और 8000 लीटर पेट्रोल होगा। लोसर से मनाली मार्ग पर पुलिस यातायात को बहाल करने के निरंतर पेट्रोलिंग पर है। बीआरओ की मशीनरी भी एडवांस में तैनात है।