-
Advertisement
कुल्लू तहसीलदार विवाद: सड़कों पर उतरा देव समाज, प्रशासन व तहसीलदार के खिलाफ नारेबाजी
Kullu Tehsildar Dispute: अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव के दौरान तहसीलदार विवाद के बाद आज देव समाज ने जोरदार प्रदर्शन किया। ये प्रदर्शन देव समाज संघर्ष समिति के बैनर तले सरकार, प्रशासन और तहसीलदार के खिलाफ किया। इस दौरान लोगों ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस प्रदर्शन में देव समाज के लोगों ने भारी संख्या में पहुंच कर देवी देवताओं के अपमान पर रोष प्रकट किया है। भूतनाथ पुल से होते हुए डीसी आफिस तक रोष रैली निकाली गई।
देव समाज की भावना आहत हुई
देव समाज का आरोप है दो अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव के पहले दिन जिस प्रकार से तहसीलदार हरि सिंह यादव देवता भृगु ऋषि के अस्थाई शिविर में जूतों के साथ गए उससे देव समाज की भावना आहत हुई है। तहसीलदार द्वारा की गई बदसलूकी से उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुईं। देव समाज की मांग है कि तहसीलदार पर सख्त कार्रवाई की जाए और उन्हें तत्काल स्थानांतरित किया जाए। इसके बाद तहसीलदार की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया था, जबकि देवता के लोगों की शिकायत पर आज तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।
तहसीलदार घसीटते हुए अस्थायी शिविर तक लाया था
इसके बाद देवता भृगृ ऋषि का अस्थायी शिविर अशुद्ध करने पर तहसीलदार कुल्लू को देवलुओं द्वारा घसीटते हुए अस्थायी शिविर तक लाया था। तहसीलदार ने माफी भी मांगी थी। इसके बाद तहसीलदार की ओर से दी गई शिकायत के बाद मामला दर्ज हुआ। इस मामले में सात देवलुओं को गिरफ्तार कर जमानत पर छोड़ा गया है।
परिवार ने भी उठाए थे सवाल
तहसीलदार हरि सिंह यादव के परिवार ने मीडिया के समक्ष आकर कई संगीन आरोप लगाएथे और पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए थे । हरि सिंह की बेटी ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि मेले में करीब 1200 पुलिस जवान तैनात थे, लेकिन घटना के समय कोई भी पुलिसकर्मी आगे नहीं आया।
पंकज शर्मा
हिमाचल अभी अभी की सभी खबरों के पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
