-
Advertisement
देशभर में नया नियम लागू, अब राशन तौल में नहीं होगी कोई भी गड़बड़ी
केंद्र सरकार लोगों की सुविधा के लिए आए दिन कोई ना कोई नए नियम लेकर आ रही है। केंद्र सरकार ने वन नेशन वन राशन कार्ड (Ration Card) योजना को लागू करने के बाद अब सभी दुकानों पर ऑनलाइन इलेक्ट्रॉनिक प्वाइंट ऑफ सेल यानी पीओएस (POS) डिवाइस अनिवार्य कर दिया है। ऐसे में राशन कार्ड से राशन लेने वालों के लिए खुशखबरी है।
बता दें कि अब राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के तहत लाभार्थियों को पूरी मात्रा में राशन मिल सकेगा। दरअसल, केंद्र सरकार ने राशन की दुकानों पर इलेक्ट्रॉनिक पॉइंट ऑफ सेल डिवाइस को इलेक्ट्रॉनिक तराजू (Electronic Weighing Scale) के साथ जोड़े जाने के लिए खाद्य सुरक्षा कानून नियमों में संशोधन कर दिया है।
नहीं होगी तोल में गड़बड़ी
खास बात है कि सभी राशन की दुकानों को ऑनलाइन इलेक्ट्रॉनिक प्वाइंट ऑफ सेल यानी पीओएस डिवाइस से जोड़ने के बाद राशन की तौल में गड़बड़ी नहीं की जा सकेगी।
नया नियम हुआ लागू
बताया जा रहा है कि पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम के लाभार्थी को पूरा राशन मिल सके इसलिए राशन डीलरों को हाइब्रिड मॉडल की प्वाइंट ऑफ सेल मशीनें दी गई हैं। ये मशीनें ऑनलाइन मोड के साथ-साथ नेटवर्क ना रहने पर ऑफलाइन भी काम करेंगी।
कहीं से भी मिलेगा राशन
बता दें कि अब राशन कार्ड धारक अपने डिजिटल राशन कार्ड के इस्तेमाल से देश में किसी भी उचित दर की दुकान से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के तहत सामान खरीद सकेंगे।
मिलेंगे इतने गेहूं और चावल
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत सरकार देश के करीब 80 करोड़ लोगों को प्रति व्यक्ति, प्रतिमाह पांच किलो गेहूं और चावल क्रमश: 2-3 रुपए प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर दे रही है।