-
Advertisement
Light Camera Action | Telugu Film | Patola Ground |
/
HP-1
/
Mar 05 20241 year ago
पर्यटन राजधानी धर्मशाला में जहां इन दिनों क्रिकेट का खुमार चढ़ा हुआ है,वहीं निकटवर्ती पटोला मैदान में आज लाइट कैमरा एक्शन शब्द गूंजते रहे। संयोग देखिए पटोला मैदान में भी तेलगु फिल्म की शूटिंग में भी क्रिकेट खेलने का ही एक दृश्य फिल्माया गया। तेलगु डायरेक्टर प्रवीण कांद्रेगुला की फिल्म प्रथा ट्राइबल एरिया के ऊपर आधारित है। आज फिल्म में मुख्य कलाकार अनुपमा परमेश्वरन, दर्शना और संगीता के क्रिकेट खेलते हुए कुछ शॉट लिए गए। इसके बाद फिल्म की यूनिट ने यहां जमकर मस्ती भी की।
Tags