-
Advertisement
लिज ट्रस बनीं ब्रिटेन की नई PM, भारतीय मूल के ऋषि सुनक को मिली हार
ब्रिटेन के नए पीएम के नाम का ऐलान हो गया है। ब्रिटेन की नई पीएम 46 वर्षीय लिज ट्रस होंगी। उन्होंने भारतीय मूल के ऋषि सुनक को काफी पीछे छोड़ते हुए जीत हासिल की है। लिज ट्रस (Liz Truss) को आखिरी चरण में 81 हजार 326 वोट हासिल हुए। जबकि, ऋषि सुनक को 60 हजार 399 वोट ही मिले हैं।
ये भी पढ़ें-काबुल में रूसी दूतावास के बाहर बम धमाका, दो राजनयिकों समेत 20 लोगों की गई जान
भारतीय समय के अनुसार, शाम करीब 5 बजे ब्रिटेन के नए पीएम के नाम की घोषणा की गई। बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) के इस्तीफे के बाद ब्रिटेन में समय से पहले चुनाव करवाए गए थे। बताया जा रहा है कि पहले पांच राउंड में ऋषि सुनक ने लिज ट्रस को पीछे छोड़ दिया था, लेकिन फाइनल राउंड में लिज ट्रस जीत गई।
बता दें कि बोरिस जॉनसन की सरकार में ऋषि सुनक (Rishi Sunak) वित्त मंत्री रह चुके हैं। ऋषि सुनक ने ही सबसे पहले कैबिनेट से इस्तीफा दिया था।