-
Advertisement
राठौर की चुनौती, जयराम का जवाब
शिमला। हिमाचल प्रदेश में स्थानीय निकाय व पंचायती राज संस्थायों के चुनावों का दौर है। ऐसे में बीजेपी व कांग्रेस प्रत्याशियों को लेकर दावे जता रहे रहै। हालांकि प्रदेश में अभी नगर निगम के चुनाव तो नहीं होने हैं पर इससे पहले ही इनको लेकर धमासान मच गया है। एक तरफ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने जयराम सरकार को नगर निगम के चुनाव पार्टी सिंबल पर करवाने की चुनौती दी है। तो सीएम जयराम ने भी उस चुनौती का जवाब दिया है। तो पहले सुनिए क्या कहा है हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष ने
सीएम जयराम ठाकुर ने भी आज शिमला में नगर निगम चुनाव पार्टी सिंबल पर करवाए जाने के विपक्ष की चुनौती के सवाल के जवाब में कहा कि जब चुनाव आएंगे तो विचार करेंगे। अभी चुनाव नहीं होने हैं।
ऐसे में देखना यह है कि हिमाचल के शिमला, धर्मशाला, मंडी, पालमपुर व सोलन के चुनावों में कांग्रेस और बीजेपी के बीच की तनातनी क्या गुल खिलाती है। लेकिन अभी तक इनके चुनाव की तिथि तक तय नहीं हो पाई है।