-
Advertisement
Lok Sabha Election | Himachal | BJP-Congress |
हिमाचल प्रदेश में कुल 4 लोकसभा सीटें हैं, जिनमें से एक है शिमला संसदीय सीट,जो अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है.देश में हुए पिछले लोकसभा चुनाव में, यानी लोकसभा चुनाव 2019 में इस सीट पर कुल 1259085 मतदाता थे. उस चुनाव में BJP प्रत्याशी सुरेश कुमार कश्यप को जीत हासिल हुई थी, और उन्हें 606182 वोट हासिल हुए थे. इस चुनाव में सुरेश कुमार कश्यप को लोकसभा सीट में मौजूद कुल मतदाताओं में से 48.14 प्रतिशत का समर्थन प्राप्त हुआ था, जबकि इस सीट पर डाले गए वोटों में से 66.24 प्रतिशत उन्हें दिए गए थे. लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी धनीराम शांडिल दूसरे स्थान पर रहे थे, जिन्हें 278668 वोट मिले थे,