-
Advertisement
फिर बढ़े दामः एलपीजी सिलेंडर की कीमत में सौ रुपए से अधिक का इजाफा
आम जनता इस समय महंगाई से जूझ रही है। बाजार में जरूरत की चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं। ऐसे में सरकार ने लोगों को एक और झटका दिया है और वो है रसोई गैस की कीमत। मई माह के पहले दिन यानी उज्जवला दिवस पर 19 kg के कमर्शियल LPG सिलेंडर( Commercial LPG Cylinder) की कीमत को 2,253 रुपये से बढ़ाकर सीधे 2,355.50 रुपये कर दिया गया है। इस तरह से सौ रुपए से अधिक की वृद्धि हुई है। वहीं 5 किलो के एलपीजी सिलेंडर की कीमत अभी 655 रुपये है। इससे पहले अप्रैल की पहली तारीख से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में 250 रुपये की बढ़त की गई थी।
दिल्ली में सिलेंडर भरवाने के 2355.50 रुपये देने पड़ेंगे वहीं, कोलकाता में 2351 रुपये की जगह 2455 रुपये, मुंबई में 2205 रुपये की जगह 2307 रुपये अब खर्च करने होंगे। तमिलनाडु के चेन्नई में कमर्शियल सिलेंडर की कीमतें बढ़कर 2406 रुपये की जगह 2508 रुपये हो गई हैं। एक मार्च को 19 kg के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 105 रुपये का इजाफा हुआ था जिसे 22 मार्च को 9 रुपये सस्ता किया गया। बता दें कि आज ही के दिन 1 मई 2016 को पीएम नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के बलिया में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की शुरुआत की थी। इसके तहत गरीबी रेखा के नीचे आने वाले परिवारों के बीच मुफ्त एलपीजी सिलेंडरों के वितरण की मुहिम की शुरुआत की गई थी। इस योजना की उपलब्धियों को देखते हुए पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने 1 मई, 2022 को उज्जवला दिवस के तौर पर मनाने की शुरुआत की है।