-
Advertisement
फ्रांस की घटना पर कहा था- हम भी मार देंगे; अब शायर मुनव्वर राना के खिलाफ FIR
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज थाने में मशहूर शायर मुनव्वर राना (Munawar Rana) के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। उनपर धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप है। लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली में आईपीसी की कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है। यह एफआईआर सब इंस्पेक्टर दीपक कुमार पाण्डेय ने दर्ज कराई है। इस मामले में आईपीसी की धारा 153 ए, 295 ए, 298, 505(1) (बी), 505(2), 67,66 आईटी एक्ट लगाया गया है। एफआईआर में लिखा गया है कि फ्रांस (France) की घटना पर मुनव्वर राना ने एक न्यूज चैनल को लखनऊ में दिए इंटरव्यू में विवादित बयान दिया। ये बयान सोशल मीडिया व कई अन्य वेबसाइट्स पर तेजी से वायरल हो रहा है। मुनव्वर राणा के दिए इस बयान से विभिन्न समुदायों में वैमन्स्यता फैलने और सामाजिक सौहार्द पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। इससे शांति भंग होने की भी आशंका है।
कोई अगर राम का विवादित कार्टून बनाएगा तो उसका भी कत्ल कर दूंगा
राना ने पिछले दिनों फ्रांस में एक शिक्षक का सिर कलम करने को सही ठहराया था। राना का तर्क था कि पैगंबर मोहम्मद का ‘भद्दा’ कार्टून बनाने वाले के साथ यही होना चाहिए। उन्होंने कहा था कि ‘अगर कोई हमारी मां का या हमारे बाप का ऐसा कार्टून बना दे तो हम तो उसे मार देंगे।’ राना ने इस दौरान कहा था कि अगर अभी कोई शख्स मेरे बाप का कार्टून कोई ऐसा बना दे गंदा, मेरी मां का कार्टून कोई ऐसा गंदा बना दे तो हम तो उसको मार देंगे। इसके अलावा मुनव्वर राना ने आगे भगवान राम को लेकर कहा कि कोई अगर भगवान राम का विवादित कार्टून बनाएगा तो मैं उसका भी कत्ल कर दूंगा।
यह भी पढ़ें: #Mathura: मंदिर में घुस पढ़ी नमाज, 4 युवकों पर केस; भवन में शुद्धिकरण के लिए हुआ हवन
बता दें कि पिछले दिनों फ्रांस में एक टीचर ने क्लास के अंदर पैगम्बर मोहम्मद का कार्टून दिखाया था। जिसके बाद एक स्टूडेंट ने उस टीचर की हत्या कर दी। हालांकि बाद में उस स्टूडेंट को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था। इस वारदात के बाद फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने इसे इस्लामी आंतकवाद करार दिया था और कहा था कि इस्लाम हमारा मुस्तकबिल हथियाना चाहता है, जो कभी नहीं होगा, साथ ही उन्होंने पैगम्बर मोहम्मद साहब के कार्टून जारी रखने रखने की बात कही थी। जिसके बाद से दुनिया भर के मुसलमानों में गुस्सा देखने को मिल रहा है और लोग यहां तक कि कुछ मुस्लिम देशों में तो फ्रांस के प्रॉडक्ट्स पर पाबंदी लगानी बातें सामने आ रही हैं।