-
Advertisement
नववर्ष मेले के लिए सज गए मां चिंतपूर्णी व नैना देवी के दरबार
ऊना/ बिलासपुर। नव वर्ष के मेलों के लिए हिमाचल प्रदेश क शक्तिपीठों को फूलों से सजाया गया। देश-विदेश से मंगवाए गए रंग-बिरंगे फूलों से मंदिरों की शोभा देखते ही बन रही है। नए साल के अवसर पर प्रदेश के शक्ति पीठों में भारी संख्या में लोग दर्शन के लिए पहुंचते हैं। इसी के चलते मंदिर प्रबंध की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
यह भी पढ़ें:रंग-बिरंगे फूलों से सजाया जा रहा मंदिर परिसर, प्रशासन ने भी किए पुख्ता इंतजाम
चिंतपूर्णी में नववर्ष मेले के पहले दिन ही माता रानी की पवित्र पिंडी के दर्शन करने के लिए दूरदराज क्षेत्रों से श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया है। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन द्वारा मां के भक्तों को पर्ची सिस्टम के जरिये ही दर्शन करवाए जा रहे है। वहीं पुलिस द्वारा मेले के दौरान सुरक्षा में 125 के करीब सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई हैं। सुरक्षा के मद्देनजर मंदिर न्यास द्वारा मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। नववर्ष मेले के पहले ही दिन सैंकड़ों की तादाद में श्रद्धालुओं ने माता की पवित्र पिंडी के दर्शन किये। डीसी ऊना राघव शर्मा ने बताया कि नववर्ष मेला के लिए श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधाओं के लिए सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई है। डीसी ऊना ने बताया कि मेला क्षेत्र को 4 सेक्टरों में बांटा गया है और प्रत्येक सेक्टर में एक पुलिस अधिकारी और एक सेक्टर मैजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। डीसी ऊना ने कहा कि नववर्ष मेला के दौरान मंदिर के कपाट 24 घंटे खुले रहेंगे।
नैना देवी में लंगरों की व्यवस्था भी
श्री नैना देवी मंदिर को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया है। पंजाब की समाजसेवी संस्थाओं की ओर से मंदिर को रंग बिरंगी लाइटों और फूलों से सजाने का कार्य किया जा रहा है।मंदिर न्यास के अध्यक्ष राजकुमार ठाकुर एवं मंदिर अधिकारी विपिन ठाकुर ने मंदिर क्षेत्र का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। हालांकि नववर्ष मेला के चलते पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली और अन्य प्रदेशों से श्रद्धालुओं के पहुंचने का क्रम जारी हो गया है।इसके अलावा मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नए मेट बिछाए जा रहे हैं ताकि ठंड से बचाव हो सके। साथ ही लंगरों की व्यवस्था भी की गई है।
मंदिर न्यास के अध्यक्ष राजकुमार ठाकुर ने बताया कि नववर्ष मेला के चलते हिमाचल प्रदेश सरकार जिला प्रशासन के निर्देशों के अनुसार हिमाचल प्रदेश के शक्ति पीठ पर व्यवस्थाओं पूरी तरह से सुचारु की गई है। सभी विभागों के द्वारा पुख्ता प्रबंध किए गए हैं । उन्होंने कहा कि श्रद्धालु अपने नववर्ष का आगाज माता के दरबार में दर्शन करके करते हैं जिसके मद्देनजर साफ-सफाई खानपान और अन्य व्यवस्थाएं पूरी तरह से सुचारु है। श्रद्धालुओं को लाइनों में माता के दर्शन के लिए भेजा जाएगा। इसके अलावा श्री नैना देवी क्षेत्र को 9 सेक्टरों में बांटा गया है।