-
Advertisement
Maha kumbh | भगदड़ | Breaking
संगम नगरी मंगलवार की रात अमंगल हो गई। महाकुंभ में भीड़ का दबाव इतना बढ़ा कि भगदड़ मच गई। संगम स्नान के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. सुरक्षा को देखते हुए हेलिकॉप्टर से निगरानी की जा रही है। तीनों शंकराचार्य एक साथ अमृत स्नान करेंगे। पहले, भगदड़ के बाद अमृत स्नान रद्द कर दिया गया है। भीड़ को कंट्रोल करने के लिए हर चौराहे पर पुलिस बल तैनात है। PM मोदी ने योगी से 4 बार फोन पर बात की और घटना की जानकारी ली।भगदड़ के बाद सीएम योगी ने श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि आप मां गंगा के जिस घाट के पास हैं, वहीं स्नान करें। प्रयागराज में स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन भीड़ अभी भी काफी है। हादसे पर सीएम योगी ने कहा- हालात नियंत्रण में हैं। किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें।