-
Advertisement
Hathras : भगदड़ से 130 की गई जान, CM योगी ने की मुआवजे की घोषणा
Stampede In Hathras : उत्तर प्रदेश में सत्संग (Satsang) के बाद बड़ा हादसा (Accident) हुआ। जिसमें 130 लोगों की भगदड़ के चलते मौत हो गई। जबकि कई लोगों की हालत गंभीर (Injured) है। मरने वालों का आंकड़ा बढ़ भी सकता है। वहीं, सीएम योगी आदित्य नाथ (CM Yogi Aditya Nath) ने मरने वालों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की हैं और मृतकों के परिजनों को दो दो लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपए मुआवजे की घोषणा (Declaration Of Compensation) की है।
जनपद हाथरस की दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है।
मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।
संबंधित अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्यों के युद्ध स्तर पर संचालन और घायलों के समुचित उपचार हेतु निर्देश दिए हैं।
उत्तर प्रदेश सरकार में मा.…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 2, 2024
मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं
जानकारी के अनुसार, सिकंदराराऊ से एटा रोड पर स्थित गांव फुलरई में सत्संग (Satsang) खत्म होने के बाद भीड़ निकल रही थी, इस दौरान भीड़ के एक हिस्से से बाबा का काफिला निकालने के लिए रोका गया तभी लोगों में भगदड़ मची और यह हादसा (Accident) हुआ। 100 से अधिक शव हाथरस पोस्टमोर्टम (Post-Mortem) पर भेजे जा गए हैं। मृतकों में 25 से अधिक लोग एटा के बताए जा रहे हैं। मरने वालों में ज्यादातर महिलाऐं शामिल हैं। वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ भी हर पल पर नजर बनाए हुए हैं।