-
Advertisement
Mandi || Himachal Police || DGP Sanjay Kundu
थर्ड बटालियन पंडोह में नव दीक्षित आरक्षियों की पासिंग आउट परेड़ को सम्बोधित करते हुए डीजीपी संजय कुंडू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश पुलिस को देश की नंबर 1 पुलिस बनाने की दिशा में प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने डीजीपी बनने के बाद विभाग में काफी कुछ बदलने की कोशिश की है। पिछले तीन वर्षों से हिमाचल प्रदेश पुलिस सीसीटीएनएस यानी क्राईम एंड क्रिमिनट ट्रेकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम में लगातार पहले स्थान पर रह रही है। यह अपने आप में गर्व की बात है।संजय कुंडू ने प्रशिक्षण के बेहतरीन आयोजन के लिए थर्ड बटालियन पंडोह के कमांडेंट भगत सिंह ठाकुर की जमकर पीठ थपथपाई।