-
Advertisement
Mani Mahesh Yatra : तीन श्रद्धालुओं की मौत, पांच घायल एयरलिफ्ट किए-यात्रा पूरी तरह से बंद
Mani Mahesh Yatra : हिमाचल में मानसून की तबाही के बीच मणिमहेश यात्रा पर प्रशासन की ओर से पूरी तरह से रोक लगा दी है। इस यात्रा के दौरान तीन श्रद्धालुओं की मौत की सूचना है साथ ही पांच श्रद्धालु सुंदरासी में लैंडस्लाइड की चपेट में आकर घायल हुए हैं। सुंदरासी में भूस्खलन के कारण घायल पांच लोगों को आज एयरलिफ्ट किया गया है। भरमौर के सिविल अस्पताल में इन्हें उपचाराधीन किया गया है। मौसम से बिगड़े हालात के कारण प्रशासन ने यात्रा मार्ग व मणिमहेश डल झील में तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों को भी वापस बुला लिया है। यात्रा मार्ग जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो जाने व पुल बहने के कारण स्टाफ को भी एयरलिफ्ट किया जा रहा है।
मानसून की तबाही के बीच मणिमहेश यात्रा पर प्रशासन की ओर से पूरी तरह से रोक लगा दी है। इस यात्रा के दौरान तीन श्रद्धालुओं की मौत की सूचना है साथ ही पांच श्रद्धालु सुंदरासी में लैंडस्लाइड की चपेट में आकर घायल हुए हैं। #Bharmour #Hadsa #DalLake #ManimaheshYatra #Gaurikund pic.twitter.com/bjZRSGhR3z
— Himachal Abhi Abhi (@himachal_abhi) August 27, 2025
शवों हड़सर लाया जा रहा है
जानकारी के अनुसार मणिमहेश यात्रा के दौरान कुगती मार्ग पर दो व हड़सर के पैदल यात्रा मार्ग एक शख्स की पर जान गई है। इन लोगों को शवों हड़सर लाया जा रहा है। जिला में भारी बारिश व भूस्खलन के कारण सड़कें बंद हैं व मोबाइल नेटवर्क भी गायब हो चुका है। तीन दिन से चंबा व भरमौर क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क ठप है।डीसी चंबा के अनुसार भारी बारिश के कारण सड़कों को बहुत नुकसान हुआ है। यात्रा पर पूर्णतय रोक लगा दी है व स्टाफ को भरमौर लाया जा रहा है।
सुभाष महाजन
हिमाचल अभी अभी की सभी खबरों के पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
