-
Advertisement
मणिपुर के सीएम बीरेन सिंह ने दिया इस्तीफा, आज ही अमित शाह से की थी मुलाकात
Biren Singh Resignation: मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह ने इस्तीफा (Manipur CM Biren Singh resigned) दे दिया है, उन्होंने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंपा है। 10 फरवरी 2025 से मणिपुर विधानसभा का सत्र शुरू होना था और विपक्ष मणिपुर सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में था। एन बिरेन सिंह ने आज ही दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी, जिसके बाद शाम होते ही उन्होंने इस्तीफा दे दिया।
कांग्रेस नेता आलोक शर्मी ने कहा कि एन बीरेन सिंह को दो साल पहले ही बर्खास्त किया जाना चाहिए था। देश उन्हें कभी मांफ नहीं करेगा। मणिपुर में विधायकों की अंतरात्मा जागी है। उन्होंने मजबूरी में इस्तीफा दिया है। विधायक दल की बैठक में पार्टी हाईकमान से बात करके नया नेता चुना जाएगा।
हिंसा और उसमें हुई जनहानि को लेकर मांगी थी माफी
मणिपुर में 3 मई 2023 से कुकी-मैतेई समुदाय के बीच हिंसा जारी है। मैतेई-कुकी समुदाय के बीच भड़की हिंसा को 600 से ज्यादा दिन बीत चुके हैं। एक महीने पहले बीरेन सिंह ने राज्य में हुई हिंसा और उसमें हुई जनहानि को लेकर माफी मांगी थी। बीरेन सिंह ने कहा था कि पूरा साल बहुत दुर्भाग्यपूर्ण रहा है। इसका मुझे बहुत दुख है। 3 मई 2023 से लेकर आज तक जो कुछ भी हो रहा है, उसके लिए मैं राज्य के लोगों से माफी मांगता हूं।
