-
Advertisement
#Martyr’s_Day को रखना होगा दो मिनट का मौन, केंद्र ने जारी किए आदेश
नई दिल्ली। देश भर में 30 जनवरी को शहीद दिवस (Martyr’s Day) के रूप में मनाया जाता है। अब केंद्र सरकार ने एक नोटिफिकेशन (Notification) जारी की है। इसमें शहीद दिवस के दौरान दो मिनट का मौन (Two Minute Silence) रखना होगा। इस पर केंद्र सरकार ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। बता दें कि 30 जनवरी को ही नाथूराम गोडसे (Nathuram Godse) ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। बापू की पुण्यतिथि (Mahatma Gandhi Death Anniversary) को हर साल शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है।
यह भी पढ़ें: Himachal स्टेटहुड गोल्डन जुबली समारोह की तैयारियां शुरू, मौसम भी देगा साथ
हालांकि केंद्र सरकार की ओर से जारी किए गए निर्देश में दो मिनट का मौन तो रखने के लिए कहा गया है, लेकिन इसमें साथ में यह भी लिखा गया है कि यह मौन उन सभी लोगों के लिए होगा जिन्होंने भारत की आजादी के लिए अपनी जान गंवा दी। इस दौरान किसी तरह का कामकाज करने पर रोक रहेगी और दो मिनट तक मौन रख सभी महात्मा गांधी और देश के लिए अपना बलिदान देने वाले लोगों को श्रद्धांजलि देंगे। आदेश में देश की आजादी में बोलिदान देने वालों की याद में 11 बजे से दो मिनट का मौन रखने को कहा गया है।
महात्मा गांधी की 30 जनवरी 1948 को दिल्ली के बिड़ला भवन में शाम की प्रार्थना सभा के दौरान गोली मार हत्या कर दी थी। हत्या करने वाला नाथूराम गोडसे था। इसके बाद से महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए इस दिन को शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है। हालांकि इस बार केंद्र की ओर से सख्त दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं और कहा गया है कि 11 बजे दो मिनट का मौन रखना होगा।