-
Advertisement
शिमला के जंगलों में कूड़े के अंबार , मेयर के साथ बच्चों ने उठाया झाड़ू
शिमला। पहाड़ों की रानी की प्राकृतिक सुंदरता को निहारने यहां की आवोहवा का आनंद लेने के लिए देश विदेश से पर्यटक(Tourist) आते हैं। लेकिन सच्चाई ये है कि शिमला शहर(Shimla city) के जंगलों में कूड़े के अंबार लगे हुए है। हाल ये है कि लोग कूड़ा शहर के जगलो में फेंक रहे हैं। सरकार संदेश देती है पेड़ लगाओं और आसपास के वातावरण को साफ रखो लेकिन लोग अपने घरों की गंदगी जंगलों में बिखेर कर आ जाते हैं।
नवबहार से राजभवन तक अभियान
अब जंगलों से कूड़ा साफ करने का नगर निगम ( MC shimla)द्वारा अभियान शुरू कर दिया है, जिस मुहिम में स्कूली बच्चों के साथ स्थनीय लोगों को शामिल किया जा रहा है। शनिवार को नवबहार से राजभवन तक सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें सेंट थॉमस स्कूल (St. Thomas School)के छात्रों के साथ महापौर उप महापौर सहित पार्षदो ओर स्थानीय लोगो ने जंगलों में पड़े कूड़े को उठाया और इस दौरान दो बड़े टिप्परों में करीब चार टन कूड़ा एकत्रित किया। स्कूली छात्रों ने इस दौरान शहर वासियों ओर पर्यटको से शहर के जंगलों में कूड़ा न फेकने की अपील की।
छात्रों ने दिया बड़ा संदेश
छात्रों ने कहा कि ये बड़े शर्म की बात है कि यहां जंगलों में लोग शराब की बोतले और चिप्स के पैकेट खुले में फेंक रहे है और पर्यावरण को नुक्सान पहुंचा रहे है। शिमला शहर सभी का है इसको साफ सुथरा रखने दायित्व भी सभी का है लोगों को खुद सामने आना चाहिए और सफाई करने के साथ ही जंगलों में कूड़ा नहीं फेंकना चहिए।
लोगों की भागीदारी भी इसमें सुनिश्चित हो
वहीं नगर निगम के महापौर सुरेंद्र चौहान (Municipal Corporation Mayor Surendra Chauhan) ने कहा कि शहर के जंगलों को साफ करने का अभियान शुरू किया गया है और आज नव बाहर से राजभवन तक यह अभियान चलाया गया है जिसमें स्कूली बच्चे सफाई कर्मियों के साथ स्थानीय लोग शामिल हुए हैं उन्होंने कहा कि शहर के जंगलों में लोग खुले में कूड़ा फेंक दे देते हैं, जिससे पर्यावरण को तो नुकसान हो रहा है और सुंदरता पर भी दाग लग रहा है । सफाई कर्मी तो सफाई करते हैं लेकिन लोगों की भागीदारी भी इसमें सुनिश्चित हो इसको लेकर ही स्कूली बच्चे और स्थानीय लोगों को लेकर यह सफाई अभियान चलाए जा रहे है। आने वाले दिनों में भी शहर के अलग-अलग हिस्सों में जाकर खासकर जंगलों में पड़े कूड़े को साफ किया जाएगा ।