-
Advertisement
Medical College/Nahan/Worms
डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन में मरीजों को कीड़े वाला खाना परोसे जाने का मामला सामने आया है। इससे मरीजों में हड़कंप मच गया। डा. परमार मेडिकल कॉलेज के ऑर्थो वार्ड में मरीजों को दोपहर के भोजन में चावल सोयाबीन आदि परोसे गए थे। भोजन में परोसे गए सोयाबीन में कीड़े पाए गए। परिजनों ने खाने में जब कीड़े देखे तो वह भड़क गए। मैस प्रबंधक का कहना है कि पैकिंग वाला सामान निर्धारित की गई कंपनी द्वारा ही सप्लाई किया जाता है। पैकिंग के सामान में ही कीड़े निकले हैं। इस मामले की शिकायत के बाद मामला कॉलेज प्रशासन के संज्ञान में आया। मामले की जांच के लिए मेडिकल कालेज प्रशासन ने कमेटी गठित कर दी है।