-
Advertisement
![Minerva School Ghumarwin's](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2023/05/Minerva-School-Ghumarwins.jpg)
HPBOSE:दसवीं के परीक्षा परिणाम में मिनर्वा स्कूल घुमारवीं के बच्चों ने मारी बाजी, टॉप टेन सूची में 4 छात्र
घुमारवीं । हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा घोषित दसवीं के वार्षिक परीक्षा परिणाम में मिनर्वा स्कूल घुमारवीं का दबदबा रहा। स्कूल से कुल 4 बच्चों ने वार्षिक परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करते हुए बोर्ड की मेरिट सूची में नाम दर्ज करवाया है। स्कूल के आरव ठाकुर व शैवी ठाकुर ने 700 में से 687 अंक प्राप्त कर 8वां स्थान प्राप्त किया। वहीं नमन शर्मा व पिनाक चंदेल ने 700 में 686 अंक प्राप्त कर बोर्ड की मेरिट लिस्ट में 9वां स्थान हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया है। स्कूल प्रधानाचार्य परवेश चंदेल व अन्य स्टाफ ने बच्चों को मिठाई खिलाकर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। परवेश चंदेल ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्कूल के बच्चों का वार्षिक परीक्षा परिणाम बेहतर रहा है। इसके लिए स्कूल स्टाफ व बच्चे बधाई के पात्र हैं। इस मौके पर विनय शर्मा, मदन कुमार सहित स्टाफ के सदस्य मौजूद रहे।
क्ष्य हासिल करने को करें कड़ी मेहनत : आरव
स्कूल शिक्षा बोर्ड की मेरिट लिस्ट में 8वां स्थान प्राप्त करने वाले आरव ठाकुर ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता -पिता तथा गुरुजनों को दिया। आरव ठाकुर ने 700 में से 687 अंक प्राप्त कर यह मुकाम हासिल किया है। आरव ठाकुर ने कहा कि वह आगे की कक्षाओं की पढ़ाई भी बेहतर करते रहेंगे। आरव के पिता जगदीप कुमार व माता सपना ठाकुर शिक्षक हैं। आरव ने कहा कि कड़ी मेहनत से लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। आरव जेई एडवांस की परीक्षा पास कर अपना भविष्य तय करेगा।
शैवी का सपना चिकित्सक बनना
687 अंक प्राप्त करने वाली शैवी ठाकुर ने कहा कि वह अपने परीक्षा परिणाम से बेहद खुश हैं। इसका श्रेय शैवी ने गुरूजनों व माता पिता को दिया है। शैवी का सपना चिकित्सक बनना है। शैवी के पिता मनजीत सिंह चिकित्सक के पद पर तैनात हैं जबकि माता पूनम केशव गृहणी हैं।
इससे भी बेहतर तरीके से करूंगा आगे की पढ़ाई : नमन
मेरिट सूची में नौवां स्थान हासिल करने वाले नमन शर्मा ने 686 अंक प्राप्त किए हैं। नमन के पिता सुरेश कुमार व माता पुनम कुमारी शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं। नमन ने सफलता का श्रेय गुरूजनों को दिया है। नमन ने कहा कि वह इससे भी बेहतर तरीके से आगे की पढ़ाई जारी रखूंगा।
गुरूजनों व माता पिता के मार्गदर्शन से हासिल हुआ मुकाम : पिनाक
नौवां स्थान प्राप्त करने वाले पिनाक चंदेल ने कहा कि गुरूजनों व माता पिता के मार्गदर्शन से उन्होंने मेरिट सूची में स्थान प्राप्त किया है। पिनाक चंदेल के पिता अजय पीजीटी मैथ व माता कविता चंदेल गृहणी है। पिनाक चंदेल जेई एडवांस की परीक्षा पास कर अपना भविष्य तय करेगा।
यह भी पढ़े:HPBOSE: 89.7 फीसदी रहा 10वीं कक्षा का रिजल्ट, सरकारी स्कूल की 19 लड़कियां मेरिट में