-
Advertisement
रात को आधे- अधूरे पुल का उद्घाटन कर गए विधायक, सुबह फिर हुआ काम शुरू
इस आप उद्घाटन करने की जल्दबाजी कहें या कुछ और कि जिस पुल का रात को उद्घाटन किया सुबह उसी पुल पर काम फिर से चालू कर दिया। यानी सीधे कहें तो उद्घाटन ही आधे अधूरे पुल का कर दिया गया। ये सारी कहानी है मणिमहेश यात्रियों का राह में रोड़ा बने प्रंघाला नाला पर वैली ब्रिज की। इस वैली ब्रिज का उद्घाटन तो रात में विधायक जिया लाल कपूर ने किया लेकिन सुबह के समय फिर से काम चालू कर दिया गया। पुल के उद्घाटन के बाद मणिमहेश श्रद्धालुओं को आस बंधी की अब उनकी राह आसान होगी। लेकिन ऐसा कतई नहीं हुआ।
यह भी पढ़ें- हिमाचल: CM साहब! प्राकृतिक आपदा ने तोड़ डाले हमारे घर, मंदिर में ले रखी है शरण; करें सहायता
जाहिर है गत 8 अगस्त को भारी बारिश के बीच हुए भूस्खलन के साथ बैली-प्रंघाला नाले पर निर्माणाधीन पुल टूट गया था। यहां पर लगातार हो रहे भूस्खलन व पत्थर गिरने के खतरे को देखते हुए प्रशासन ने कुछ दिन के लिए यात्रा के साथ वाहनों व पैदल यात्रियों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया था। इसके बाद 18 अगस्त से मणिमहेश के लिए अधिकारिक यात्रा शुरू हुई।
उसके बाद पुलिस सहित अन्य टीमें भी वहां पर तैनात की गईं लेकिन फिर से भूस्खलन होता रहा। ऐसे में कई बार सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन को यात्रा रोकनी पड़ी।उधर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के अनुसार प्रंघाला नाले में पुल शुरू होने से शिव भक्तों को काफी राहत मिलेगी। चट्टान की चपेट में आने से यह पुल क्षतिग्रस्त हो गया था। कुछ कार्य शेष बचा है, उसे पूरा करने के बाद आवाजाही सुचारू हो जाएगी।