-
Advertisement
जीता अन्नदाता, हारा अंहकार, मुकेश अग्निहोत्री ने कृषि कानून वापस लेने को कहा सरकार की मजबूरी
शिमला। हिमाचल कांग्रेस नेता मुकेश अग्निहोत्री का कृषि कानून को लेकर केंद्र सरकार पर जुबानी हमला किया है। उन्होंने कहा कि आज दुनिया भर में मोदी सरकार के अहंकार के टूटने का संदेश गया है। अग्निहोत्री ने कहा कि किसान-बागवानों की जीत ने दमनकारियों को आम जनों की ताकत का एहसास करवाया है।
ये भी पढ़ें- सीएम जयराम बोले – पीएम मोदी ने सही परिपेक्ष में जो फैसला लिया, वह एकदम सही
हिमाचल कांग्रेस नेता मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कृषि कानून वापस लेना सरकार की मजबूरी बन गया था, लेकिन शहीद किसानों-बागवानों के बलिदान का जवाब भी किसानों को देना होगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर और बीजेपी नेता कृषि कानूनों को जायज और वाजिब ठहराया करते थे। आज उनके चेहरों से नकाब उठ गया है और उनको शर्मसार होकर जनता से माफी मांगनी पड़ेगी। अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल में हाल ही में चार उपचुनाव के परिणाम में डबल ईंजन सरकार की हवा निकल गई है। हिमाचल में इंजनों को ही नहीं ब्लकि पूरी की पूरी सरकार बदलने की जरूरत है।
देश के साथ प्रदेश की जनता ने भी तय कर लिया है कि हिमाचल में भी जन विरोधी निक्कमी सरकार को बदल देना है।