-
Advertisement
Nangal-Naina Devi road | bad condition | villages
पंजाब को हिमाचल से जोड़ने वाले नंगल-नैना देवी मार्ग की हालत दयनीय बनी हुई है। ये मार्ग 20 गांवों को तो जोड़ता ही है साथ में इसी मार्ग से पंजाब से आने वाले अधिकांश श्रद्धालु मां नैना के दरबार पहुंचते हैं। इस सड़क पर पड़े बड़े-बड़े गड्ढे पड़े हैं जो हादसों को न्योता दे रहे है। पंजाब के साथ-साथ हिमाचल के दर्जनों गांवों को जोड़ने वाली सड़क पर सफर करना किसी खतरे से खाली नहीं है। इस सड़क पर छोटी मोटी दुर्घटनाएं होना आम बात हो गई है। हिमाचल-पंजाब के सैकड़ों लोग इस सड़क से नालागढ़ बद्दी बरोटीवाला परवाणु अपनी ड्यूटी करने के लिए जाते हैं । इसके अलावा क्षेत्र के लोगों के प्रमुख शहर आनंदपुर साहिब और कीरतपुर साहिब जाने के लिए लोगों का एकमात्र सहारा यह सड़क है। लोगों ने पंजाब व हिमाचल सरकारों से गुजारिश की है कि इस सड़क की हालत को सुधारा जाए।