-
Advertisement
National Kabaddi | Competition | Rohtak |
हरियाणा के रोहतक में होने वाली राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए जिस टीम का चयन किया गया है, वही टीम राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेगी। इसके लिए अब किसी तरह की भी ट्रायल प्रक्रिया नहीं अपनाई जाएगी। यदि अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी टीम में भाग नहीं लेंगे तो अन्य खिलाड़ी को टीम की कप्तानी सौंपी जाएगी। यह बात कबड्डी एसोसिएशन के महासचिव कृष्णलाल ने बिलासपुर में कही। कबड्डी एसोसिएशन में कथित तौर पर धांधली को लेकर छिड़े विवाद के बीच कबड्डी एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव कृष्णलाल ने सभी आरोपों को निराधार करार दिया है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अजय ठाकुर की ओर से जो आरोप लगाए जा रहे हैं वह सभी निराधार हैं।