-
Advertisement
राहतः Baddi में कोरोना वायरस से दम तोड़ चुकी महिला के पति की Report नेगेटिव
दयाराम कश्यप/सोलन। बद्दी में कोरोना वायरस (Coronavirus) से दम तोड़ने वाली महिला के पति की रिपोर्ट नेगेटिव (Report Negative) आई है। महिला का पति पीजीआई (PGI) चंडीगढ़ में उपचाराधीन है। जिला चिकित्सा अधिकारी एनके गुप्ता ने इसकी पुष्टि की है। बद्दी स्थित एक उद्योग के निदेशक की पत्नी की मृत्यु होने के बाद स्वस्थ विभाग की टीम ने उसके पति के सैंपल जांच के लिए भेजे थे, जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है। इसके बाद बद्दी क्षेत्र के लोगों ने राहत महसूस की है। जिला चिकित्सा अधिकारी एनके गुप्ता ने बताया कि एक महिला की मौत हो गई थी जोकि कोरोना पॉजिटिव निकली।
यह भी पढ़ें: Himachal में शुरू होगा ‘समय दस से बारह वाला, हर घर बनें पाठशाला’ कार्यक्रम
यह जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने उसके पति के सैंपल लिए और उनकी जांच की जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इसके अलावा एक अन्य सैंपल अर्की से जांच के लिए भेजे गए थे, उसकी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। बता दें कि बद्दी में कोरोना वायरस से हुई महिला की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने 54 संदिग्ध लोगों के सैंपल लिए और इसे जांच के लिए आईजीएमसी (IGMC) शिमला भेजा। इनमें से अर्की से भेजे गए एक सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इसके अलावा 40 सैंपल नालागढ़ से व 7 सैंपल बद्दी से करोना वायरस संदिग्धों के लिए गए हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
Tags