-
Advertisement
नए मंत्रियों और उनके स्टाफ को मिले कमरे, Room Number E-321 पर फिर कांगड़ा का कब्जा
शिमला। नए मंत्रियों, उनके पीएस और स्टाफ को कमरे आवंटित कर दिए हैं। मंत्री राकेश पठानिया कमरा नंबर ई-321 (E-321) में बैठेंगे। यह कमरा स्वास्थ्य मंत्री रहते विपिन परमार का था। मंत्री बनने पर पठानिया को दिया गया है। विपिन परमार को आवंटित कमरा तो पठानिया को मिल गया, अब देखना यह बाकी है कि क्या स्वास्थ्य मंत्रालय भी मिलता है या नहीं। वहीं, राकेश पठानिया के पीएस को ई-320 (E-320) और स्टाफ के लिए ई-323 (E-323) आवंटित किया गया है। सुखराम चौधरी कमरा नंबर जी 21 (G-21) में बैठेंगे। उनके पीएस को कमरा नंबर जी-22 (G-22) दिया गया है। साथ ही स्टाफ कमरा नंबर जी-25 (G-25) में बैठेगा। राजिंद्र गर्ग को कमरा नंबर ई-212 (E-212) आवंटित किया गया है। पीएस ई-213 (E-213) और स्टाफ ई- 218 (E-218) में बैठेगा। सचिव (एसए) ने इस बाबत आदेश जारी कर दिए हैं।
ये भी पढ़ें: जयराम कैबिनेट का विस्तार, सुखराम चौधरी-राकेश पठानिया व राजेंद्र गर्ग को मिली झंडी
बता दें कि जयराम कैबिनेट (Jai Ram Cabinet) में लंबे अरसे से खाली चल रहे मंत्री के तीन पदों को भर दिया गया है। कैबिनेट में पांवटा साहिब से सुखराम चौधरी, नूरपुर से राकेश पठानिया व घुमारवीं से राजेंद्र गर्ग को शामिल किया गया है। ये तीनों ही पहली मर्तबा कैबिनेट में शामिल किए गए हैं, इनमें राजेंद्र गर्ग तो विधायक भी पहली ही मर्तबा बने थे। राजभवन में आयोजित हुए सादे शपथ ग्रहण समारोह में तीनों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई। शपथ लेने के बाद तीनों मंत्री पहली बार कैबिनेट की बैठक में भी शामिल हुए। मंत्री के तीनों पद किशन कपूर के सांसद व विपिन परमार के विधानसभा अध्यक्ष बनने के बाद खाली हुए थे। वहीं, लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में बेटे को मंडी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस की टिकट मिलने पर अनिल शर्मा ने मंत्री पद से इस्तीफा दिया था।