-
Advertisement
NH-21 पर सफर करना है तो पढ़ लें ये खबर, 28 सितंबर तक हफ्ते में दो दिन यहां रहेगा बंद
NH-21 To Be Closed For Maintenance : मंडी। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में लगातार हो रही बारिश से लैंडस्लाइड (Landslide) का खतरा भी बढ़ गया है। अब एनएच 21 (NH 21) पर भी बार बार भूस्खलन हो रहा है ऐसे में इस एनएच को अगले महीने तक सप्ताह में दो दिन दो घंटे के लिए बंद किया जाएगा। अगर आप भी इस एनएच (NH) पर सफर करने वाले हैं तो यह खबर आखिर तक जरूर पढ़ें।
वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से रहेगी बंद
मंडी जिले (Mandi) में 23 अगस्त से 28 सितंबर तक एनएच-21 पर यातायात प्रतिबंधित (Traffic restricted On NH-21) रहेगा। बुधवार और शुक्रवार को प्रत्येक सप्ताह दोपहर 11:30 बजे से 1:30 बजे तक यह मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए पूरी तरह से बंद रहेगा। यह निर्णय डीसी मंडी (DC Mandi) और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष अपूर्व देवगन (District Disaster Management Authority Chairman Apoorva Devgan) द्वारा लिया गया है। एनएचएआई ने प्रशासन को सूचित किया था कि बिंद्रावनी से पंडोह तक हाईवे पर बार-बार भूस्खलन (Landslides on Highway From Bindravani to Pandoh) हो रहा है और लटकते पत्थरों के कारण यात्रा जोखिम भरी हो गई है। इसलिए, हाईवे से लटकते पत्थरों को हटाना आवश्यक है।
बुधवार और शुक्रवार लोगों को होगी दिक्कत
उपायुक्त मंडी (DC Mandi) ने बताया कि 23 अगस्त से 28 सितंबर तक, एनएच-21 किरतपुर-मनाली मार्ग (NH-21 Kiratpur-Manali route) को बुधवार और शुक्रवार को दो घंटे के लिए बंद किया जाएगा, ताकि लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। इस दौरान, एनएचएआई (NHAI) बिंद्रावणी से पंडोह तक हवा में लटके बोल्डरों और चट्टानों को हटाने का कार्य करेगा। इसलिए, बुधवार और शुक्रवार को सुबह 11:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगी।