-
Advertisement
मंडी के निखिल और शगुन नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता में दिखाएंगे दम
National Kabaddi Competition: वीरेंद्र भारद्वाज/मंडी। कबड्डी की अंडर 20 राष्ट्रीय प्रतियोगिता (National Competition) के पुरूष वर्ग में पंडोह के निखिल ठाकुर (Nikhil Thakur) और महिला वर्ग में भाग लेने के लिए मंडी जिला के बल्हघाटी की शगुन नायक (Shgun Nayak) मंडी से हैदरावाद के लिए रवाना हो गए हैं। मंडी जिला के यह दोनों खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर खेलने वाली हिमाचल प्रदेश की टीम का हिस्सा होंगे और अपना दम दिखाएंगे। मंडी जिला कबड्डी एसोसिएशन के महासचिव नेत्र सिंह ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने के उपरांत दोनों खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर में जगह मिली है।
1 फरवरी से 4 फरवरी तक प्रतियोगिता आयोजित
इसके लिए जिला मंडी कबड्डी एसोसिएशन (Mandi Kabaddi Competition) के प्रधान टेकचंद शर्मा और सभी संगठन के सदस्यों और खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने बताया कि स्कूल स्तर की कबड्डी प्रतियोगिता में सानिया चोपड़ा, कुनाल ठाकुर और राजकुमार ने भी इस बार राष्ट्रीय स्तर भाग लिया है। सीनियर वर्ग में भावना ठाकुर और शिवानी ठाकुर ने मंडी जिला का नाम रोशन किया है। हैदराबाद में 1 फरवरी से लेकर 4 फरवरी तक यह प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। उन्होंने खिलाड़ियों से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रदेश को मेडल जीताने की उम्मीद जताई है।
यह भी पढ़े:Kullu: वेंगा बॉयज कुल्लू ने 7 साइड विंटर फुटबॉल चैंपियनशिप ट्रॉफी जीती
निखिल के चयन से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर
वहीं, निखिल ठाकुर के चयन को लेकर पूरे पंडोह क्षेत्र में खुशी की लहर देखने को मिल रही है। निखिल के पिता देशराज ठाकुर ने बताया कि उन्हें इस बात की खुशी है कि उनका बेटा कबड्डी जैसे खेल में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा के जौहर दिखाने जा रहा है। निखिल का बचपन से ही खेलने में काफी ज्यादा रुझान रहा है और उसकी मेहनत के चलते आज वह इस मुकाम पर पहुंच पाया है। परिवार की तरफ से उसे खेलों में आगे बढ़ने के लिए जो भी यथासंभव सहयोग होता है वो दिया जाता है। हम उम्मीद करते हैं कि निखिल भविष्य में कबड्डी के खेल में शीर्ष मुकाम तक पहुंचे और क्षेत्र का नाम रोशन करे।