-
Advertisement
निकिता हत्याकांडः महापंचायत में शामिल 32 उपद्रवी गिरफ्तार; तीन निकले Covid-19 पॉजिटिव
फरीदाबाद। हरियाणा के फरीदाबाद (Faridabad) से सामने आए निकिता तोमर हत्याकांड (Nikta Tomar Murder Case) मामले में आरोपियों को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया गया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। इस सब के बीच इस हत्याकांड के बाद सरेआम उपद्रव मचाने वाले कुल 32 को स्थानीय प्रशासन द्वारा गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए लोग निकिता हत्याकांड के बाद बल्लभगढ़ में आयोजित महापंचायत में शामिल हुए थे। जिसके बाद इस दौरान कुछ लोगों ने उपद्रव किया था।
यह भी पढ़ें: फ्रांस का किया समर्थन तो #Bangladesh में कट्टरपंथियों ने लगाई हिंदुओं के कई घरों में आग
इन लोगों द्वारा नेशनल हाइवे को जाम कर दुकानों में तोड़फोड़ करने के साथ ही वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया गया था। इस दौरान उपद्रवियों ने आगजनी की वारदात को भी अंजाम दिया था। वहीं, उपद्रवियों द्वारा पुलिस के ऊपर पत्थरबाजी भी की गई थी। जिसके बाद अब पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में कुल 32 लोगों की गिरफ्तारी की गई है। अब इस गिरफ्तारी के बाद पुलिस प्रशासन की परेशानी और बढ़ गई है। दरअसल गिरफ्तार किए गए आरोपियों का जब पुलिस द्वारा कोरोना टेस्ट करवाया गया तो तीन लोग इसमें पॉज़िटिव (Covid-19 positive) पाए गए हैं। जिन्हें आगे के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
इन लोगों को किया गया गिरफ्तार
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में दिल्ली के राहुल, आशेंद्र और अतुल, नोएडा के पिंटू और विशाल, ओल्ड फरीदाबाद के जितेंद्र, डबुआ कॉलोनी फरीदाबाद के कार्तिक, नूंह के बलजीत और मान शामिल हैं। इनके अलावा एनआईटी के सत्यम और लोकेश, शाहपुरा-बल्लभगढ़ के शुभम, फरीदाबाद सेक्टर 58 के मुकुल, कैलाश, मनीष और गुड्डन, पलवल के नरेश, बबलू और सागर, नाहरावाली के दीपक, त्रिखा कॉलोनी बल्लभगढ़ के जयप्रकाश, भोंडसी गुरुग्राम के सोनू, ऊचागांव के आशीष, संजय कॉलोनी फरीदाबाद के जीतू और मनीष, डीग के अनिल, भुपानी के निरंजन, सुभाष कॉलोनी फरीदाबाद के सुशील, काबुलपुर के प्रवीण, फरीदाबाद सेक्टर 56 के प्रदीप, बल्लभगढ़ सेक्टर 3 के विकास और बहबलपुर बल्लभगढ़ के विकास को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बाकी के आरोपियों को गिरफ्तारी के बाद जेल भेज दिया गया है।