-
Advertisement
बिलासपुर जिप अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के खिलाफ एक बार फिर अविश्वास प्रस्ताव
बिलासपुर में जिला परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के खिलाफ एक बार फिर से अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है। 10 सदस्य अविश्वास प्रस्ताव लेकर डीसी बिलासपुर आबिद हुसैन के पास पहुंचे। वहीं, अविश्वासन प्रस्ताव आने के बाद पहली जून को जिला परिषद की बैठक का समय निर्धारित किया गया है। वहीं, इससे पहले भी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आया था। वहीं, दोबारा जिला परिषद सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव सौंपा है।
बताया जा रहा है कि जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की कार्यशैली से जिला परिषद सदस्य खफा हैं। जिसके चलते अविश्वास प्रस्ताव सौंपा गया है। वहीं, इसके बाद संबधित विभाग की ओर से नियमानुसार प्रक्रिया अपनाई जाएगी। पहली जून को होने वाली बैठक में पूरी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।
यह भी पढ़े:हमीरपुर नप अध्यक्ष व पार्षद आमने-सामने, पुलिस तक जा पहुंचा मामला