-
Advertisement
निर्दलीय विधायकों को राहत नहीं, हाईकोर्ट में अब 28 मई को होगी सुनवाई
शिमला। हिमाचल हाईकोर्ट (Himachal High Court) में तीन निर्दलीय विधायकों (Independent MLAs)के इस्तीफे मंजूर करने की दायर याचिकाओं को लेकर न्यायाधीश संदीप शर्मा की बैंच में सुनवाई हुई। इस मामले को लेकर अब 28 मई को अगली सुनवाई होगी । इस दौरान न्यायाधीश संदीप शर्मा दोनों पक्षों की दलीलें सुनेंगे। 8 मई को हाईकोर्ट की डबल बैंच मुख्य न्यायाधीश एमएस राम चंद्र राव और न्यायाधीश ज्योत्सना रिवाल दुआ का मामले को लेकर अलग-अलग मत (डॉयसेंटिंग व्यू) की वजह से मामला तीसरी बेंच को रैफर किया गया था। जिसकी आज सुनवाई हुई।
स्पीकर के पास भी विचाराधीन है मामला
मामले को लेकर न्यायाधीश ज्योत्सना रिवाल दुआ का मत था कि हाईकोर्ट (High Court)स्पीकर को फैसला सुनाने के लिए निर्देश दे सकता है जबकि मुख्य न्यायाधीश एमएस राम चंद्र राव का कहना था कि स्पीकर संवैधानिक पद पर हैं, ऐसे में हाईकोर्ट स्पीकर को निर्देश नहीं दे सकता। यही मामला अब स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया के पास भी विचाराधीन है। ऐसे में स्पीकर भी इस मामले में अपना फैसला ले सकते हैं।
यह भी पढ़े:हमीरपुर के लोग मेरी ताक़त हर पल दिया साथ, राणा ने धूमल की पीठ पर किया वार
22 मार्च को विधानसभा अध्यक्ष को सौंपे थे इस्तीफे
मामले के अनुसार देहरा से निर्दलीय विधायक होशियार सिंह , नालागढ़ से निर्दलीय विधायक केएल ठाकुर और हमीरपुर से निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा ने विधानसभा की सदस्यता से 22 मार्च को विधानसभा अध्यक्ष तथा सचिव को अपने इस्तीफे सौंपे थे। इस्तीफों की एक-एक प्रति राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल को भी दी थी। राज्यपाल ने भी इस्तीफों की प्रतियां विधानसभा अध्यक्ष को भेज दी थीं। विधानसभा अध्यक्ष ने इनका इस्तीफे मंजूर नहीं किए थे, जिसके बाद निर्दलीय विधायकों ने हाईकोर्ट में मामले को चुनौती दी है।