-
Advertisement
ये कैसी आजादी: ना बना रास्ता, ना पुल- बरसात में शेष दुनिया से कट जाता है गांव
बिलासपुर। देश सहित प्रदेश आज आजादी के बाद 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। वहीं बिलासपुर जिला का एक गांव (Village) ऐसा भी है जहां के लोग आज भी काले पानी की सजा काट रहे हैं। चारों और खड्डों नालों से घिरा यह गांव बरसात के दिनों में करीब अन्य क्षेत्रों से पूरी तरह कट जाता है। यहां के लोग जान जोखिम में डाल कर उफान खाती खड्ड को पार कर शहर आ पाते हैं। यह गांव हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर (Bilaspur) जिला की कोंडावाला पंचायत का बाड़ा गांव है। इस गांव के लोगों के लिए आज तक रास्ते और पुलिया (Road and bridge) तक का निर्माण नहीं हो पाया है। जो कि एक चिंता का विषय है। इस गांव के बार्ड नंबर पांच के लोग जोखिम भी जिंदगी जी रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि उनके घर चारों ओर से खड्ड ;नालाद्ध से घिरे हुए हैं और उन्हें गांव से बाहर जाने के लिए इन खड्डों को लांघ कर जाना पड़ता है।
यह भी पढ़ें: Independence Day: देवभूमि हिमाचल में कैसा रहा आजादी का जश्न, देखें तस्वीरें
बरसात के दिनों में जब पानी का तेज बहाव होता है उस समय खड्ड क्रास करने में भारी जोखिम होता है। उन्होंने बताया कि बरसात के दिनों में तो मानो जिंदगी कट सी जाती है। जब खड्ड में पानी का बहाव ज्यादा हो जाता है उस समय उनके बच्चों को स्कूल कालेज या काम के लिए शहर जाने वाले लोगों की मुशिकलें खड़ी हो जाती हैं। ग्रामीणों ने कहा कि इस बारे में कई बार पंचायत प्रतिनिधियों से बात की गई लेकिन आज तक रास्ते और पुलिया का निर्माण नहीं हो पाया। ग्रामीणों ने सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) से अपील की है कि उन्हें इस समस्या से जल्द निजात दिलाएं। ताकि यहां के लोग भी एक बेहतर ढंग से जीवन जी सकें। वहीं, पंचयात प्रधान ने बताया कि पुली बनाने संबंधी कागजात बनाकर आगे भेजे गए हैं। जैसे ही बजट आएगा पुलिया का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया इस पुलिया का कार्य बहुत बड़ा है। ऐसे में अगर इस कार्य को लोक निर्माण विभाग करे तो यह कार्य जल्दी हो जाएगा।