-
Advertisement
Coronavirus संक्रमित होने के डर से Punjab में बुज़ुर्ग दंपति ने की खुदकुशी
अमृतसर। भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते खतरे को देखते हुए पूरे देश में भय का माहौल है। प्रशासन द्वारा इस बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए तरह-तरह के प्रबंध किए जा रहे हैं। इस बीच पंजाब के अमृतसर (Amritsar) से एक बड़ा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। रिपोर्ट्स के अनुसार कोरोना वायरस से संक्रमित होने के डर से एक बुजुर्ग दंपत्ति ने शुक्रवार को यहां खुदकुशी (Suicide) कर ली। पुलिस द्वारा मामले के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि बलविंदर सिंह (57) और उनकी पत्नी गुरजिंदर कौर (55) का शव सथियाला गांव में उनके घर से मिला।
यह भी पढ़ें: जेपी नड्डा की BJP नेताओं से अपील, कहा- ‘ऐसा बयान ना दें जिससे समाज में विभाजन बढ़े’
बाबा बकाला के पुलिस उपाधीक्षक हरकिशन सिंह ने कहा कि दोनों ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है जिसमें उन्होंने लिखा है कि वे ‘कोरोना वायरस के कारण’ अपनी जिंदगी खत्म कर रहे हैं। डीएसपी ने कहा कि शुरुआती जांच में उनमें कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं मिले हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण के 50 से अधिक मामलों की पुष्टि हो चुकी है। वहीं भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या शनिवार सुबह 9 बजे तक 2,902 हो गई और इससे मरने वालों का आंकड़ा 68 पहुंच गया। भारत में फिलहाल संक्रमण के 2,650 सक्रिय मामले हैं जबकि 184 लोग ठीक/डिस्चार्ज/माइग्रेट हुए हैं।