-
Advertisement
ओम बिरला फिर बने लोकसभा स्पीकर, आसन तक ले गए पीएम मोदी व राहुल गांधी
Parliament Session 2024: लोकसभा के नए स्पीकर(New speaker of Lok Sabha ) का चुनाव हो गया है। एनडीए उम्मीदवार ओम बिरला लोकसभा के नए स्पीकर चुने गए(Om Birla elected as the new speaker of Lok Sabha ) हैं। पीएम नरेंद्र मोदी और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने ओम बिरला को आसन तक ले गए और उन्हें पदभार ग्रहण कराया। लोकसभा स्पीकर के लिए पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने ओम बिरला के नाम का प्रस्ताव पेश किया। इस पर राजनाथ सिंह ने उनका समर्थन किया।
राष्ट्र सेवा का अवसर प्राप्त होना मेरे लिए गर्व और गौरव का विषय है… https://t.co/yQqKF4vbb2
— Om Birla (@ombirlakota) June 26, 2024
इससे पहले केंद्र सरकार की ओर से विपक्षी दलों के साथ सहमति बनाने की कोशिश की गई, लेकिन बात नहीं बनी। एनडीए की ओर से ओम बिरला तो विपक्ष की ओर से के सुरेश (K Suresh) उम्मीदवार थे।
पंकज शर्मा