-
Advertisement
हिमाचल: खाई में गिरी दो गाड़ियां, 9 साल के बालक की मौत- 10 घायल
शिलाई/जोगिंद्रनगर। हिमाचल में हुए दो सड़क हादसों (Road Accident) में एक 9 साल के बालक की मौत हो गई। वहीं 10 लोग इन हादसों में घायल हुए हैं। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। यह हादसे सिरमौर जिला के शिलाई (Shillai) और मंडी जिला के जोगिंद्रनगर में हुए हैं। दोनों हादसों के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पहला मामला जिला सिरमौर के शिलाई उपमंडल में हुआ है। यहां एक 9 साल के बाल की मौत हो गई। जबकि 6 घायल हुए हैं। हादसे का मृतक बालक कार चला रहे व्यक्ति का बेटा हैं। बताया जा रहा है कि गुरुवार दोपहर बाद हादसा कोटी उतरोऊ के धार गांव के समीप हुआ। शादी समारोह (Wedding Ceremony) से वापिस जाते समय कार दुर्घटना ग्रस्त हो गई। कार में सात लोग सवार थे। इसमें एक पुरुष, दो बच्चों के अलावा चार महिलाएं थी। कार को देहरादून के कोठी गांव का रहने वाला नानक चौहान पुत्र शेर सिंह चला रहा था। हादसे के बाद बच्चों को इलाज के लिए शिलाई अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन 9 साल के अंश को मृत घोषित कर दिया गया। मृतक बच्चे के भाई कपिल राणा को उपचार के लिए बाकी घायलों के साथ पांवटा साहिब भेज दिया गया। वहीं शिलाई पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें:लाहुल में दर्दनाक हादसा, टोजिंग नाले में गिरी कार… ड्राइवर की मौत
पचास मीटर गहरी खाई में गिरी पिकअप गाड़ी
वहीं उपमंडल जोगिंद्रनगर (Jogindernagar) की उपतहसील मकरीडी के तहत पड़ने वाली ग्राम पंचायत त्रैम्बली के गांव डुघ में एक पिकअप गाड़ी खाई में लुढ़क गई। इस हादसे में चार लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि पिकअप डुघ से मकरीड़ी की ओर जा रही थीए इसी दौरान डुघ के पास पिकअप गाड़ी का चालक चढ़ाई चढ़ रहा था तो गाड़ी वापस पीछे हटने के साथ नीचे लगभग पचास मीटर गहरी खाई में लुढ़क गई। जिसके कारण चार लोग घायल हो गए। बस्सी पुलिस चौकी प्रभारी नरेन्द ठाकुर ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर घटना के कारणों का जायजा लिया गया। घायलों को उपचार के लिए जोगिंद्रनगर भेज दिया गया। जिसमें दो व्यक्तियों की नाजुक को देखते हुए उन्हें टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। उन्होंने कहा कि हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।