-
Advertisement
हिमाचल में आज से शुरु हुए 11वीं कक्षा में ऑनलाइन दाखिले, रोल ऑन बेसिस पर होगी एडमिशन
शिमला/धर्मशाला। हिमाचल (Himachal) में कोरोना (Corona) के बढ़ते मामलों के चलते प्रदेश सरकार ने 10वीं की परीक्षा (Examination) रद्द कर करीब 1.16 लाख छात्रों को 11वीं कक्षा में प्रमोट कर दिया है। इसबी बीच 11 कक्षा में दाखिले की प्रक्रिया भई आज से शुरु हो गई है। कोरोना के चलते इन दिनों स्कूल तो बंद में लेकिन छात्र आनलाइन अगली कक्षा यानी 11 वीं एडमिशन ले सकते हैं। हाल सुधरने के बाद दाखिले ऑफलाइन भी होंगे। इसके बाज दाखिले की प्रक्रिया पूरी होने के बाद छात्रों की ऑनलाइन कक्षाएं शुरु हो जाएगी।
यह भी पढ़ें:Himachal: 31 मई से पहले 11वीं में होगा दाखिला, कैसे- जानने को पढ़ें खबर
निदेशक उच्च शिक्षा डॉ. अमरजीत के शर्मा (Director Higher Education Dr. Amarjeet K. Sharma) ने सभी उप निदेशक हायर एजुकेशन, सीनियर सेकेंडरी स्कूल व हाई स्कूल के प्रिंसिपल व हेडमास्टर को पत्र लिखा है। जिसमें कहा गया है कि प्रिंसिपल/हेडमास्टर अपने स्कूलों के 10वीं के छात्रों के साथ-साथ पास के हाई स्कूलों के छात्रों का अगली कक्षा यानी 11वीं में बुधवार से दाखिले सुनिश्चित करेंगे। यह रोल ऑन व प्रोविजनल आधार (Provisional Basis) पर होगा। वहीं, जिला के शिक्षा उप निदेशक हायर एजुकेशन यह सुनिश्चित करेंगे कि 31 मई से पहले 10वीं कक्षा के सभी छात्रों का प्रवेश अगली कक्षा में हो जाए। इसकी रिपोर्ट जल्द ही निदेशालय को भेजने के लिए भी कहा है।
यह भी पढ़ें:लॉक के बीच तीन घंटे अनलॉक हुए Himachal के बाजार-तस्वीरों में देखें हाल
अंक देने के लिए आज निजी स्कूलों के साथ होगी बैठक
दसवीं कक्षा के प्रमोट हुए छात्रों को किस आधार पर अंक दिए जाएं, इसके लिए शिक्षा बोर्ड लगातार विभिन्न शिक्षा संगठनों व वुद्धिजीवियों से भी सुझाव ले रहा है। इसी कड़ी में आज निजी स्कूल एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ वर्चुअली बैठक होगी। आज होने वाली इस बैठक में स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी, सचिव अक्षय सूद सहित बोर्ड के विभिन्न अधिकारी निजी स्कूल एसोसिएशन के पदाधिकारियों से सुझाव प्राप्त करेंगे। इन सुझावों को अंतिम रूप देने के लिए बोर्ड लगातार तैयारियां कर रहा है तथा आगामी दो तीन दिनों में बोर्ड अधिकारियों व कर्मचारियों से बैठक भी करेगा।