-
Advertisement
हिमाचल का ये मंदिर “प्रसाद” की दे रहा होम डिलीवरी
शिमला/ ऊना। कोरोना महामारी के चलते श्रद्धालु जिला उना के प्रसिद्ध शक्तिपीठ मंदिर माता चिंतपूर्णी में दर्शनों के लिए नहीं आ पा रहे। मंदिर न्यास चिंतपूर्णी इस बार श्रावण अष्टमी मेलों का आयोजन भी नहीं कर रहा। भक्तों का घर बैठे ही माता का प्रसाद उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से मंदिर न्यास और जिला प्रशासन द्वारा ऑनलाईन प्रसाद वितरण की सुविधा शुरू की गई है। सीएम जय राम ठाकुर ने आज शिमला से ऑनलाईन प्रसाद छिन्नमस्तिका भोग की होम डिलीवरी का विधिवत शुभारंभ किया। माता का भोग प्रसाद भक्तों को डाक सेवा के माध्यम से उपलब्ध करवाया जाएगा।