-
Advertisement
Rajouri में पाक सेना ने दागे मोर्टार, गोलीबारी में #Indian_Army का जवान शहीद, दो घायल
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तान (Pakistan) ने गोलीबारी की और मोर्टार भी दागे। गोलीबारी में भारतीय सेना के 16 कोर में तैनात जवान शहीद हो गया वहीं, एक अधिकारी सहित दो अन्य घायल हो गए हैं। जानकारी के अनुसार राजौरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी की गई और मोर्टार दागे, जिसका भारतीय सेना (#Indian_Army) ने मुंहतोड़ जवाब दिया। सेना के एक अधिकारी समेत तीन सैन्यकर्मी घायल हुए जिनमें से एक जवान नाइक अनीश थॉमस की बाद में मौत हो गई। अधिकारी और अन्य घायल जवान का सेना के अस्पताल में इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें: #Punjab: हथियारों के साथ गिरफ्तार किए गए दो खालिस्तानी आतंकी; करने वाले थे बड़ा हमला
गौर हो कि पाकिस्तान की ओर से आए दिन हो रही नापाक हरकतों को देखते हुए सुरक्षाबलों ने सतर्कता और बढ़ा दी है। भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा (Indo-Pak International Border) पर सांबा सेक्टर के मंगूचक्क में सोमवार देर रात भी सीमा पार से आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की लेकिन बीएसएफ के जवानों ने इसे नाकाम कर दिया। इसके बाद बीएसएफ ने उड़ी में एक घुसपैठिए को मार गिराया। कश्मीर में जिस तरह से आतंकियों का सफाया हो रहा है, उससे पाकिस्तान बौखलाहट में है। इसलिए पाकिस्तान अब जम्मू संभाग के सांबा सेक्टर से आतंकियों की घुसपैठ करवाने की साजिश रच रहा है। भारतीय सेना ज्यादा सक्रिय हो गई है।