-
Advertisement
बारिश के बीच बेघर हुए लोगों के लिए पंडित बालकृष्ण शर्मा ट्रस्ट ने बढ़ाए हाथ
कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला के तहत आते चैतडू नामक स्थान पर बारिश के पानी (Rain Water)से हुई तबाही के बीच बेघर हुए लोगों के लिए पंडित बालकृष्ण शर्मा ट्रस्ट (Pandit Balkrishna Sharma Trust) ने हाथ बढ़ाए हैं। ट्रस्ट के प्रधान डॉ. राजेश शर्मा (Dr Rajesh Sharma) ने मौके पर पहुंचकर प्रभावितों को आर्थिक मदद मुहैया करवाई। डॉ राजेश ने प्रभावितों को ठहरने-खाने व कपड़ों का भी बंदोबस्त करने के लिए जिला प्रशासन को ऑफर दिया है। डॉ. राजेश ने चैतडू पहुंचकर प्रभावित परिवारों से मुलाकात की,इसके साथ ही उन्हें आर्थिक मदद मुहैया करवाने के साथ-साथ डीसी डॉ निपुण जिंदल से कहा है कि अगर प्रशासन चाहता है तो वह बेघर हुए लोगों के ठहरने व खाने-पीने का कांगडा में बंदोबस्त करने को तैयार हैं। डीसी ने मौके पर ही तहसीलदार को कहा है कि वह प्रभावित परिवारों को चाहे तो कांगड़ा में आश्रय दे सकते हैं। इसी दौरान वहां प्रभावित हुए परिवारों ने डीसी से अपनी बात रखी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: मांझी खड्ड में आई बाढ़ बहा ले गई 6 परिवारों के आशियाने, कई घर करवाए खाली
उधर, डॉ निपुण जिंदल (Dr Nipun Jindal) ने कहा कि 13 जुलाई तक धर्मशाला (Dharamshala) में आने वाले सभी पर्यटकों को फिलहाल के लिए अपना टूअर स्थगित करने की जिला प्रशासन की ओर से हिदायतें दी गई हैं ताकि पर्यटकों (Tourists) को किसी भी तरह की असुविधा नहीं झेलनी पड़े। उन्होंने कहा कि धर्मशाला तथा इसके आसपास के पर्यटक स्थलों में पहले से ही पहुंचे पर्यटकों को भी जहां हैं वहीं पर रूकने की सलाह दी गई है चूंकि भारी बारिश के चलते सड़कों इत्यादि को भी नुकसान पहुंचा है जिससे आवागमन में दिक्कत हो सकती है। डॉ निपुण जिंदल ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से धर्मशाला तथा इसके आसपास के क्षेत्रों में रूके पर्यटकों की सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध भी किए जा रहे हैं इसलिए किसी भी तरह की जल्दबाजी नहीं करें और प्रशासन को पूरा सहयोग सुनिश्चित करें और किसी भी तरह की दिक्कत होने पर आपदा कंट्रोल रूम के टोल फ्री नंबर 1077 पर संपर्क कर सकते हैं।