-
Advertisement

पटवारी -कानूनगो की हड़ताल खत्म- बैठक में बनी सहमति, स्टेट कैडर रहेगा लागू
Patwari kanungo Strike Ends: स्टेट कैडर बनाए जाने पर हड़ताल पर चल रहे पटवारी -कानूनगो ने आज राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी के साथ वार्ता कर बिना शर्त हड़ताल खत्म कर दी है। राजस्व मंत्री के साथ शिमला विधान सभा में हुई बैठक में मंत्री ने पटवारी- कानूनगो को आश्वासन दिया कि स्टेट कैडर से किसी की भी पदोन्नति प्रभावित नहीं होगी और पुराने नियमों के मुताबिक ही पदोन्नति दी जाएगी।
जो कन्फ्यूजन था उसे क्लीयर किया
जगत सिंह नेगी ने कहा कि संयुक्त पटवारी -कानूनगो संघ के साथ सौहार्दपूर्ण माहौल में बातचीत हुई है और जो कन्फ्यूजन था उसे क्लियर किया गया है। नेगी ने कहा कि जब तक स्टेट कैडर को लेकर नए आर एंडपी रुल नहीं बन जाते तब तक पुराने नियमों के मुताबिक ही प्रमोशन होंगी जिसके बाद पटवारी कानूनगो ने हड़ताल वापिस ले ली है। इसके अलावा पटवारी कानूनगो के अन्य मुद्दों को लेकर बलवान कमेटी की सिफारिशों को भी सरकार ने माना है कुछ पर विचार किया जा रहा है।
सरकार के साथ हैं पटवारी कानूनगो
संयुक्त पटवारी -कानूनगो संघ के अध्यक्ष सतीश चौधरी ने कहा कि हम सरकार के साथ खड़े हैं कुछ मामलों को लेकर उलझन थी जिसे बैठक में सुलझाने का आश्वासन मिला है। राजस्व मंत्री के आश्वासन के बाद संघ ने हड़ताल को खत्म कर काम पर लौटने का निर्णय लिया है। पटवारी कानूनगो आपदा में भी सरकार के साथ खड़े थे और अभी भी सरकार के साथ हैं। सरकार ने इंफ्रास्ट्रक्चर मुहैया करवाने और स्टेट कैडर बनने से पदोन्नति प्रभावित न होने का आश्वासन दिया है जिसके बाद संघ ने हड़ताल को खत्म कर दिया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group